उत्तरकाशी:कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, एहतियात के तौर पर कोरोना संदिग्धों को अलग-थलग रखने और जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड की सख्त आवश्यकता है. इसी क्रम में भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने स्वास्थ्य विभाग के सामने मदद की पेशकश की है. रावत ने सीएमओ सहित पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि अगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की कमी होती है तो भटवाड़ी बाजार में उनके निजी होटल के 16 से 17 कमरों का प्रयोग आइसोलेशन वार्ड के रूप में किया जा सकता है.
वहीं, कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आम लोग भी अब सामने आ रहे हैं. जहां लोग एक ओर कोरोना वॉरियर्स को मास्क और गलब्स वितरित कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई लोग अपना वेतन भी सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए दान कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है लेकिन, अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग दिन रात अपने सेवाएं दे रहे हैं.