उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कण्डार देवता और कुपड़ा के नागराजा की देवडोलियों के मिलन के बाद यहां पहली बार शुरू हुआ भागवत पाठ

उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार श्रीमद भागवत पाठ का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ रविवार को भगवान कण्डार देवता और कुपड़ा के नागराजा की देवडोलियों के आशीर्वाद के साथ हुआ.

काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार हो रहा श्रीमद भागवत पाठ.

By

Published : Apr 28, 2019, 10:54 PM IST

उत्तरकाशी: नगर के बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार श्रीमद भागवत पाठ का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ रविवार को भगवान कण्डार देवता और कुपड़ा के नागराजा की देवडोलियों के आशीर्वाद के साथ हुआ. वहीं व्यासपीठ पर 13 वर्षीय कृष्ण नयन जी महाराज श्रद्धालुओं को भागवत पाठ का श्रवण करवाएंगे. भागवत सात दिन तक चलेगा, जिसका आयोजन बाबा काशी विश्वनाथ मन्दिर के महंत द्वारा विश्व शांति और आगामी चारधाम यात्रा के शुभारंभ के लिए कराया जा रहा है.

जानकारी देते काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी.

आपको बता दें कि कुपड़ा गांव निवासी बालव्यास कृष्ण नयन महाराज केवल 13 वर्ष के हैं. जो काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में पहली बार हो रहे श्रीमद भागवत का पाठ करेंगे. यह पाठ 7 दिन तक चलेगा. वहीं पहले दिन बाबा कण्डार देवता और कुपड़ा गांव के नागराजा के नेतृत्व में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. जहां कण्डार देवता की देवडोली बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंची. वहीं उन्होंने कुपड़ा के नागराज की डोली से भेंट की.

साथ ही दोनों देवडोलियों के नेतृत्व में पूरे नगर क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई. जहां पर श्रद्धालुओं ने देवडोली के साथ बालव्यास कृष्ण नयन का आशीर्वाद लिया.
वहीं बाबा काशी विश्वनाथ के महंत जयेंद्र पुरी ने बताया कि कुपड़ा के नागराजा की इच्छा थी कि शिव के दरबार मे श्रीमद भागवत का पाठ किया जाए. तभी यह पाठ कराया जा रहा है.

साथ ही काशी में श्रीमद भागवत का पाठ विश्व शांति और चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में पूर्व में शिव पुराण हुए हैं और यह पहला अवसर है जब एक बालव्यास के मुखारविंद से श्रीमद भागवत का पाठ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details