उत्तरकाशी: डबरानी-सोनगाड़ के पास भागीरथी नदी के तेज बहाव से लगातार गंगोत्री हाई-वे का कटान हो रहा है. जिसके कारण हाई-वे के साथ ही चारधाम यात्रा के पौराणिक बाल कंडार मंदिर पर भी खतरा मंडरा रहा है. नदी के तेज बहाव के कारण गंगोत्री हाई-वे के निचले हिस्सों में दरारें साफ देखी जा सकती हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर हाई-वे को नुकसान होता है तो यह चारधाम यात्रा सहित सामरिक दृष्टिकोण से भी यह एक बड़ी मुसीबत बन सकता है.
बता दें कि डबरानी-सोनगाड़ के पास बन्द पड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट के तहत भागीरथी नदी को दो भागों में चैनेलाइज किया गया था. जिसका एक हिस्सा अब गंगोत्री हाई-वे के लिए हर दिन खतरा बन रहा है. नदी के तेज बहाव के कारण हाई-वे पर कटाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-चैंपियन पर बीजेपी का एक्शन, अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड