उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री हाई-वे के लिए 'भागीरथी' का तेज बहाव बना मुसीबत, खतरे की जद में बाल कंडार मंदिर

गंगोत्री हाईवे के लिए 'भागीरथी' की तेज बहाव मुसीबत बना हुआ है. जिसके कारण पैराणिक कंडार मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है.

गंगोत्री हाई-वे के लिए 'भागीरथी' का तेज बहाव बना मुसीबत.

By

Published : Aug 3, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 7:32 PM IST

उत्तरकाशी: डबरानी-सोनगाड़ के पास भागीरथी नदी के तेज बहाव से लगातार गंगोत्री हाई-वे का कटान हो रहा है. जिसके कारण हाई-वे के साथ ही चारधाम यात्रा के पौराणिक बाल कंडार मंदिर पर भी खतरा मंडरा रहा है. नदी के तेज बहाव के कारण गंगोत्री हाई-वे के निचले हिस्सों में दरारें साफ देखी जा सकती हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर हाई-वे को नुकसान होता है तो यह चारधाम यात्रा सहित सामरिक दृष्टिकोण से भी यह एक बड़ी मुसीबत बन सकता है.


बता दें कि डबरानी-सोनगाड़ के पास बन्द पड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट के तहत भागीरथी नदी को दो भागों में चैनेलाइज किया गया था. जिसका एक हिस्सा अब गंगोत्री हाई-वे के लिए हर दिन खतरा बन रहा है. नदी के तेज बहाव के कारण हाई-वे पर कटाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गंगोत्री हाई-वे के लिए 'भागीरथी' का तेज बहाव बना मुसीबत.

पढ़ें-चैंपियन पर बीजेपी का एक्शन, अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड

स्थानीय निवासी माधवेन्द्र रावत का कहना है कि पहले बारिश कम होने के कारण कटाव कम होता था, लेकिन इस बार ये स्थिति ज्यादा खराब हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए बीआरओ और प्रशासन को जल्द ही कदम उठाने होंगे. जिससे गंगोत्री हाई-वे और बाल कंडार मन्दिर की सुरक्षा की जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस स्पॉट पर हाई-वे नदी के तेज बहाव में बहता है तो सामरिक दृष्टि से बहुत ही नुकसानदेह है.

पढ़ें-उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगोत्री हाई-वे भारत-तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा और गंगोत्री धाम तक पहुंचने का एक मात्र जरिया है. इसके अलावा यहां के बाल कण्डार मंदिर की पुराणों में अपनी ही अलग मान्यता है. जिसे बचाने के लिए शासन-प्रशासन को समय रहते कदम उठाने होंगे.

Last Updated : Aug 3, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details