उत्तरकाशी:महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज यमुनाघाटी पहुंचे. भगत सिंह कोश्यारी के यमुनाघाटी आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नौगांव डामटा और बर्निगाड़ में उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने नौगांव के धारी गांव स्थित निर्माणाधीन कृषि मंडी समिति का भी निरीक्षण किया. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा मंडी बनने से काश्तकारों को लाभ होगा. आने वाले समय में कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में यह जनपद उत्तराखंड का प्रथम जनपद बनेगा.
यमुनाघाटी पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी ने सलाह दी कि उत्तराखंड को आत्म निर्भर बनाने और पलायन रोकने के लिए कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि कई लोग कृषि बागवानी के क्षेत्र में धरातलीय कार्य कर दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं. ब्लॉक सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा गंगा घाटी में रेल पहुंचेगी तो यमुनाघाटी में भी पहुंचेगी.