उत्तरकाशी: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बीते नवंबर माह में बंद हो चुके हैं. कपाट बंद होने के बाद गंगोत्री धाम में बर्फबारी का दौर जारी है. जिसकी वजह से गंगोत्री धाम बर्फ की चादर के बीच बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं, गंगोत्री धाम के आसपास की पहाड़ियां पूरी तरफ से बर्फ से लदी हुई हैं. इन दिनों गंगोत्री हाईवे गंगोत्री धाम तक खुला है.
गंगोत्री धाम इन दिनों बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए है. बर्फ की सफेद चादर के साथ गंगोत्री धाम में पसरा सन्नाटा सुकून भरा है. ऐसे में पर्यटक गंगोत्री धाम की बर्फ के बीच शांति का अभूतपूर्व आनंद ले सकते हैं. गंगोत्री धाम में इन दिनों कुछ साधु, गंगोत्री मन्दिर समिति के दो कर्मचारी और पुलिस के जवान मौजूद हैं.