उत्तरकाशी:सर्दियां आते ही जनपद के गंगा और यमुना घाटी में भालुओं के हमलों की संख्या बढ़ने लगी है. शुक्रवार सुबह भटवाड़ी ब्लॉक के नाल्ड गांव में खेतों में घास काट रही महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
नाल्ड प्रधान सुनील राणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह जलमा देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी गोविंद सिंह गांव के पास ही खेतों में घास काट रही थी, तभी अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार भालू को वहां से भगाया, लेकिन तब तक भालू के हमले से महिला के चेहरे और हाथों पर गंभीर चोटें आ गईं थी, जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.