उत्तरकाशी:उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले(wild animal attack in uttarakhand) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन जंगली जानवरों के हमले में कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है. ताजा मामला उत्तरकाशी के के मोरी विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र से सामने आया है. यहां के मसरी गांव में भालू ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में प्राथमिक उपचार (Primary Health Center Mori) के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम मसरी गांव निवासी मूनमुरी सिंह पुत्र नरजी राम 66 वर्ष अपने सेब की बागीचों देखभाल करने डगंणीच तोक में जा रहा था. इस दौरान भालू ने रास्ते में मूनमुरी सिंह पर हमला कर दिया.