उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तरकाशी: जंगली जानवरों का आतंक, भालू ने महिला पर किया हमला

By

Published : Mar 6, 2020, 7:58 PM IST

पहाड़ी जिलों में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है. ग्रामीण कई बार जंगली जानवारों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक में एक बार फिर भालू का आतंक देखने को मिला. उडरी गांव में भालू ने जंगल में घास लेने गई महिला पर अचानक हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

पढ़ें-कोटद्वार में हाथियों का आतंक, रौंदी काश्तकारों की फसल

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को सुनीता देवी (34) जंगल में घास लेने गई थी. तभी उस पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. सुनीता ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने जैसे-कैसे भालू को वहां से भगाया. मौके पर मौजूद लोग तत्काल सुनीता को लेकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए देहरादून रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ संदीप कुमार भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि घायल महिला को हर सम्भव मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details