उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मल्ला गांव में भालू के हमले के बाद ग्रामीण खौफजदा हैं. शुक्रवार को मल्ला गांव में गौशाला गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया था. भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को मल्ला गांव की रहने वाली मगनी देवी (60) गांव के पास ही बनी अपनी गौशाला में घास लेने गई थी. तभी अचानक भालू ने मगनी देवी पर हमला कर दिया. हमले की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह भालू को भगाकर महिला की जान बचाई. भालू के हमले में मगनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.