उत्तरकाशी: सीमांत विकासखंड भटवाड़ी में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विकासखंड के 84 गांव के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य शामिल रहें. बैठक में विभागीय अधिकारियों को कई समस्याओं से अवगत करवाया गया.
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा विभागीय स्तर पर किसी भी प्रकार सुनवाई नहीं होती है. जिससे ग्रामीण स्तर पर विकास अवरुद्ध हो रहा है. ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
बता दें कि, भटवाड़ी में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कई गांवों में बिजली के पोल पर तारें लटक रहीं हैं. जिसके कारण गांव में लगातार खतरा बना हुआ है.
पंखी पागड़ा पहन बैठक में पहुंचीं महिला ग्राम प्रधान. पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन आज, डोईवाला में होगा उनकी दीर्घायु के लिए यज्ञ
वहीं, बैठक में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए. उनका कहना है कि अगर अधिकारी लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.
पंखी पागड़ा पहन बैठक में पहुंचीं महिला ग्राम प्रधान
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत की तरफ से ब्लॉक के सभी 84 गांव के महिला ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्याओं से बीडीसी बैठक में अपनी पारंपरिक वेशभूषा पंखी-पागड़ा और ऊन की स्वेटर पहन कर प्रतिभाग करने की अपील की गई थी.
रासो तांदी नृत्य करती महिलाएं. जिस पर भटवाड़ी ब्लॉक की महिला ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पारम्परिक वेशभूषा पहन कर ब्लॉक मुख्यालय पहुंची और बैठक समाप्त होने के बाद रासो तांदी नृत्य का आयोजन भी किया गया. भटवाड़ी विकासखण्ड की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि हमारी पारम्परिक रीति रिवाज और वेशभूषा हमें हमारे पूर्वज विरासत में दे गए हैं. यह हमारे सामाजिक और भौगोलिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है.
रावत ने कहा कि जिस प्रकार से बीडीसी बैठक में महिला ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्याएं अपनी पारम्परिक वेषभूषा में पहुंची. उसी प्रकार अगली बैठक से पुरुष जनप्रतिनिधि भी अपनी पारम्परिक वेशभूषा के साथ बैठक में प्रतिभाग किया.