उत्तरकाशी: प्रसिद्ध माघ मेले (बाड़ाहाट का थौलू) का शनिवार से भव्य आगाज हो गया है. मेले का उद्घाटन कंडार देवता की डोली और हरि महाराज के ढोल की मौजूदगी में किया गया. यह मेला 25 जनवरी तक चलेगा. यह मेला भारत और तिब्बत व्यापार का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि पौराणिक समय में तिब्बत और जिले के व्यापारी बाड़ाहाट में वस्तु विनियम का प्रणाली से व्यापार करते थे. समय बदलने के साथ यह भौतिकता की ओर बढ़ने लगा.
जिला पंचायत की ओर से आजाद मैदान में माघ मेले की तैयारियां शनिवार से शुरू हुई. पंडाल में लगी 400 दुकानें सजनी शुरू हुई. कंडार देवता मंदिर में कंडार देवता की डोली सीधे मेलास्थल पर पहुंची. इसके साथ ही बाड़ागड़ी क्षेत्र से हरि महाराज के ढोल के साथ आई अन्य देवी-देवताओं की डोलियां भी पहुंची, जहां देव डोलियों को नचाया गया. इस मौके पर स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने रांसो नृत्य भी किया. कंडार देवता व हरि महाराज के साथ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्व ण ने मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने कहा पुरानी संस्कृति को कैसे जीवित रखा जाए, यह एक चुनौती है.