उत्तरकाशीः पहाड़ों में मॉनसून कहर बरपाने लगा है. जिले में बीते तीन दिन से हो रही बारिश के कारण यमुना घाटी में नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. बड़कोट तहसील के बडियार क्षेत्र में भी बडियार नदी और रिखनीखड्ड नाले का रौद्र रूप देखने को मिला. जहां नदी-नाला उफान पर आने से ग्रामीणों के खेत और रास्ते बह गए. बताया जा रहा है कि पशु हानि भी हुई है.
बडियार क्षेत्र के बचान गांव प्रधान संदीप खंडूड़ी ने बताया कि गुरुवार दिन में बडियार नदी और रिखनीखड्ड नाला उफान पर है. जिस कारण बसराली, चपटाड़ी और बचान गांव की कृषि भूमि बह गई है. वहीं, दूसरी ओर बचान गांव और चपटाड़ी के बीच का पैदल रास्ता भी बह गया है. ग्रामीणों का अंदेशा है कि ऊंचाई वाले बुग्याल क्षेत्रों में बादल फटने के कारण नदी- नाला उफान पर है.