उत्तराखंड

uttarakhand

खराब मौसम ने रोका 'महाराज' का रास्ता, वीडियो कॉल से लगाई मंदिर में हाजिरी

By

Published : Aug 13, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 6:21 PM IST

सोमवार को मौसम खराब होने के कारण पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज  खरसाली गांव नहीं पहुंच सके. जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए सोमेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर में हाजिरी लगाई.

खराब मौसम ने रोका 'महाराज' का रास्ता.

उत्तरकाशी: मां यमुना का शीतकाल प्रवास रहने वाले खरसाली गांव में सोमेश्वर देवता का मंदिर बनाया गया है. 12 गांव गीठ पट्टी के आराध्य देव सोमेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा का 7 दिवसीय पाठ चल रहा है. सोमवार को इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत को शिरकत करनी थी, लेकिन वे खराब मौसम की वजह से ऐसा नहीं कर पाये. जिसके बाद पर्यटन मंत्री ने मोबाइल फोन के माध्यम से जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी.

खराब मौसम ने रोका 'महाराज' का रास्ता.

सोमवार को मौसम खराब होने के कारण पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज खरसाली गांव नहीं पहुंच सके. जिसके बाद उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सोमेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर में हाजिरी लगाई. खराब मौसम के चलते ही भले ही सतपाल महाराज खरसाली गांव न पहुंच सके हो लेकिन उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से यहां के लोगों तक अपना संदेश पहुंचाया. सतपाल महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की जो भी मांगे होगी वो जरुर पूरा की जाएंगी.

पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तुगलकाबाद इलाके से हटाया गया रविदास मंदिर- DDA

सतपाल महाराज के संबोधन के दौरान मन्दिर समिति ने पर्यटन मंत्री के सामने अपनी मांगों को भी रखा. जिस पर पर्यटन मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि यहां कि जो भी मांगे हैं वो किसी भी हाल में पूरी की जाएंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दोबारा सोमेश्वर देवता के दर्शन के लिए आएंगे.

पढ़ें-40 लाख की अफीम के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

बता दें कि पाठ के पांचवे दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत देहरादून से ही उड़ान नहीं भर पाये. खराब मौसम के कारण पर्यटन मंत्री का हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड से नहीं उड़ पाया. जिसेक कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया.

Last Updated : Aug 13, 2019, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details