उत्तरकाशी: मां यमुना का शीतकाल प्रवास रहने वाले खरसाली गांव में सोमेश्वर देवता का मंदिर बनाया गया है. 12 गांव गीठ पट्टी के आराध्य देव सोमेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा का 7 दिवसीय पाठ चल रहा है. सोमवार को इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत को शिरकत करनी थी, लेकिन वे खराब मौसम की वजह से ऐसा नहीं कर पाये. जिसके बाद पर्यटन मंत्री ने मोबाइल फोन के माध्यम से जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी.
सोमवार को मौसम खराब होने के कारण पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज खरसाली गांव नहीं पहुंच सके. जिसके बाद उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सोमेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर में हाजिरी लगाई. खराब मौसम के चलते ही भले ही सतपाल महाराज खरसाली गांव न पहुंच सके हो लेकिन उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से यहां के लोगों तक अपना संदेश पहुंचाया. सतपाल महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की जो भी मांगे होगी वो जरुर पूरा की जाएंगी.
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तुगलकाबाद इलाके से हटाया गया रविदास मंदिर- DDA