उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु - News Uttarkashi

प्रदेशभर में मंदिरों को सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार खोल दिए गए हैं. आज सुबह से मंदिरों ने श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा-अर्चना की.

etv bharat
बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर

By

Published : Jun 8, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 4:45 PM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश के सभी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. कोरोना वायरस के बीच श्रद्धालुओं ने आज बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए, साथ ही श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.

बता दें कि उत्तरकाशी जिले में बाबा विश्वनाथ का एक मंदिर स्थित है. इस मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है.लेकिन लॉकडाउन खुलने के 75 दिन बाद क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने आज दर्शन किया. वहीं, मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के आदि का भी लोगों ने पालन किया.

ये भी पढ़ें:कोविड -19 प्रभारी को निरीक्षण के दौरान वाटर टैंक में मिली खामियां, DM को भेजी रिपोर्ट

अनलॉक वन के तहत उत्तराखंड में धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. हरिद्वार और ऋषिकेश सहित कई शहरों में नियमों के साथ ही श्रद्धालु मंदिर में भगवान के दर्शन कर रहे हैं. हालांकि आज मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम दिखाई दी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details