उत्तरकाशी: प्रदेश के सभी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. कोरोना वायरस के बीच श्रद्धालुओं ने आज बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए, साथ ही श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.
बता दें कि उत्तरकाशी जिले में बाबा विश्वनाथ का एक मंदिर स्थित है. इस मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है.लेकिन लॉकडाउन खुलने के 75 दिन बाद क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने आज दर्शन किया. वहीं, मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के आदि का भी लोगों ने पालन किया.