उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आयुर्वेदिक डॉक्टरों सहित 24 कर्मचारी देंगे सेवाएं

डीएम के निर्देश पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने मोरी तहसील के 24 आयुर्वेदिक चिकित्साकर्मियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों तैनात कर दिया है, जिसमे 8 आयुर्वेदिक डॉक्टर, 8 आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और 8 अन्य आयुर्वेदिक कर्मचारियों को लगाया गया है.

24 चिकित्सकों की टीम जाएगी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में

By

Published : Aug 25, 2019, 9:18 AM IST

उत्तरकाशी:आराकोट बंगाण के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रविवार से आयुर्वेदिक चिकित्सा कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे. इसके लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने 8 डॉक्टरों सहित 24 कर्मचारियों की टीम को काम पर लगा दिया है. डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने सीएमओ को ये निर्देश दिए.

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची चिकित्सकों की टीम.

बता दें कि रविवार को आराकोट बंगाण के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की महामारी से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके तहत राहत बचाव कार्य शुरु होने के पहले दिन से ही सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है.

शनिवार को डीएम ने आराकोट बेस कैम्प में एक बैठक की, जिसमें सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की बीमारियों से निपटने के लिए आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाए. साथ ही ये सभी कर्मचारी ई-मेल या व्हाट्सअप के जरिए अपनी सेवाओं का अपडेट सीएमओ को देंगे.

वहीं, अब डीएम के निर्देश पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने मोरी तहसील के 24 आयुर्वेदिक चिकित्साकर्मियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया है, जिसमे 8 आयुर्वेदिक डॉक्टर, 8 आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और 8 अन्य आयुर्वेदिक कर्मचारियों को लगाया गया है. ये सभी कर्मचारी रविवार से आपदा प्रभावित गांवों में जाकर अपनी सेवाएं देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details