उत्तरकाशी: 2012 की आपदा के बाद आज भी अस्सी गंगा घाटी के हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. आपदा में क्षतिग्रस्त मार्ग और बहे पुल-पुलियों का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है. इसी क्रम में अगोड़ा गांव के ग्रामीणों ने डोडीताल ट्रैक पर बेवरा नामे तोक में अपनी आवाजाही के लिए अस्थायी पुल का निर्माण किया है.
विश्व प्रसिद्ध डोडीताल ट्रैक के पास 2012 की आपदा के दौरान जडिगाड़ का पुल बह गया था. यह पुल डोडीताल पर्यटन दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण था. आठ वर्षों से इस पुल का निर्माण नहीं हो पाया था. इसलिए ग्रामीण हर वर्ष यहां पर श्रमदान से अस्थायी पुलिया का निर्माण करते हैं. जो हर वर्ष भारी बारिश के दौरान बह जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि आखिर कब तक इसी प्रकार अस्थायी पुलों का निर्माण करना पड़ेगा.