उत्तरकाशीः यमुनोत्री धाम में दान पात्र में दान को लेकर मनमानी का मामला सामने आया है. यात्रियों का आरोप है कि धाम में दिए जाने वाले दान पर पुरोहित समाज अपनी मनमानी कर रहे हैं. जिसे लेकर यात्रियों ने मामले की शिकायत प्रशासन से की है. वहीं, मामला संज्ञान आने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है. जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट एसडीएम को सौपेंगी.
एसडीएम बड़कोट अनुराग आर्य ने Etv Bharat को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि यमुनोत्री धाम में यात्री मंदिर में पूजा-अर्चना के समेत दान और दक्षिणा देते हैं. यात्रा शुरू होने के बाद से ही धाम में यात्रियों के दान, पूजा और दक्षिणा को लेकर पुरोहितों की मनमानी की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसके लिए तहसीलदार बड़कोट और बड़कोट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है.