उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्षिल में एप्पल फेस्टिवल का आगाज, सेब के 23 किस्म के प्रजातियों की लगी प्रदर्शनी - dm ashish chauhan

हर्षिल में दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. जिसमें रेड चीफ, आर्गन स्पर, सुपर चीफ सहित रॉयमर, रेड ब्लागर आदि किस्म के सेब की प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं, फेस्टिवल में फोटो गैलरी, विलुप्त हो रहे पारंपरिक बर्तन, औजार आदि की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही.

apple festival

By

Published : Oct 23, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:44 PM IST

उत्तरकाशीः जिले की खूबसूरत घाटी हर्षिल में एप्पल फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. इस एप्पल फेस्टिवल में सेब की 23 प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस दौरान कृषि और बागवानी विशेषज्ञों ने 322 पंजीकृत सेब काश्तकारों को सेब की बेहतर पैदावार, क्षेत्र में होने वाले अन्य फलों व सब्जियों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी. वहीं, फेस्टिवल में पहाड़ की विरासत के रूप में पारंपरिक चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

हर्षिल में एप्पल फेस्टिवल का आगाज.

हर्षिल में दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का शुभारंभ गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और डीएम डॉ. आशीष चौहान ने किया. इस फेस्टिवल में रेड चीफ, ऑर्गन स्पर, सुपर चीफ, गाला, गोल्डन डेलिशियस, रॉयल डेलिशियस, रेड डेलिशियस, फैनी, रॉयमर, जोनाथन, रेड ब्लागर, जिंजर गोल्ड, पिंक लेडी, ग्रेमी स्मिथ, रेड गोल्डन, ग्रीन स्वीट समेत 23 वैरायटी के सेब की प्रजाति की प्रदर्शनी लगाई गई.

एप्पल फेस्टिवल में सेब की प्रदर्शनी

वहीं, फेस्टिवल में हर्षिल से संबंधित फोटो गैलरी, विलुप्त हो रहे पारंपरिक और पौराणिक बर्तन, औजार आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई. जो आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान नेचर वाक का भी आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने करीब 4 किमी का ट्रैक किया. जिसके बाद विधायक और डीएम ने जनजातीय गांव बगोरी का निरीक्षण भी किया.

पांरपरिक बर्तनों की प्रदर्शनी.

ये भी पढ़ेंःमहिलाओं ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि इस फेस्टिवल में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आए हैं. उन्होंने किसानों को कई टिप्स दिए हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सके. साथ ही कहा कि इसे पर्यटन से भी इसे जोड़ा जा रहा है. गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शिरकत करेंगे. वहीं, विधायक गोपाल रावत ने कहा कि हर्षिल घाटी सेब और पर्यटन दोनों के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में इस फेस्टिवल से पर्यटन और सेब बागवानी को नए आयाम मिलेंगे.

Last Updated : Oct 23, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details