उत्तरकाशीःमोरी ब्लॉक के आराकोट बंगाण क्षेत्र में मौसम कहर बनकर बरपा है. पहले सूखे की मार अब ओलावृष्टि ने सेब की फसल को तबाह कर दिया है. जिससे बागवान काफी निराश हैं. अब बागवानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आराकोट बंगाण के किराणू, दूचाणू, माकुड़ी, कलीच, थुनारा, गोकुल आदि गांवो में आंधी तूफान के साथ जमकर ओले गिरे. जिससे सेब, नाशपाति, खुबानी, पुलम समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे बागवानों में मायूसी छाई हुई है.
किराणू निवासी विपेंद्र चौहान और गोकुल के पंकज ने बताया कि इस बार बारिश न होने की वजह सेब की फसल प्रभावित हुई है. काफी लंबे अंतराल के बाद इनदिनों बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं. यहां के लोगों का एक मात्र आजीविका का जरिया सेब उत्पादन है. ऐसे में उन्हें आर्थिकी की चिंता सताने लगी है.