उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आराकोट बंगाण में ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह, बागवानों ने लगाई मुआवजे की गुहार - सरकार से मुआवजे की गुहार

उत्तरकाशी जिले के आराकोट बंगाण क्षेत्र में ओलावृष्टि से सेब की फसल को काफी नुकसान हुआ है. जिससे बागवान काफी मायूस हैं.

apple crop damage
ओलावृष्टि से सेब की फसल तबा

By

Published : May 3, 2022, 10:01 PM IST

Updated : May 3, 2022, 10:16 PM IST

उत्तरकाशीःमोरी ब्लॉक के आराकोट बंगाण क्षेत्र में मौसम कहर बनकर बरपा है. पहले सूखे की मार अब ओलावृष्टि ने सेब की फसल को तबाह कर दिया है. जिससे बागवान काफी निराश हैं. अब बागवानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आराकोट बंगाण के किराणू, दूचाणू, माकुड़ी, कलीच, थुनारा, गोकुल आदि गांवो में आंधी तूफान के साथ जमकर ओले गिरे. जिससे सेब, नाशपाति, खुबानी, पुलम समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे बागवानों में मायूसी छाई हुई है.

आराकोट बंगाण में ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह.

किराणू निवासी विपेंद्र चौहान और गोकुल के पंकज ने बताया कि इस बार बारिश न होने की वजह सेब की फसल प्रभावित हुई है. काफी लंबे अंतराल के बाद इनदिनों बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं. यहां के लोगों का एक मात्र आजीविका का जरिया सेब उत्पादन है. ऐसे में उन्हें आर्थिकी की चिंता सताने लगी है.

सेब पर ओले की मार.

ये भी पढ़ेंःबेहतर फायदों के लिए संभल कर करें, सेब के सिरके का इस्तेमाल

बता दें कि उत्तरकाशी जिले में सालाना 20 हजार मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है. जिसमें से सबसे ज्यादा उत्पादन आराकोट बंगाण और मोरी क्षेत्र में होता है. इसके बाद हर्षिल घाटी समेत पुरोला और नौगांव में होता है. उत्तरकाशी के सेब अपनी मिठास और साइज के लिए मंडियों में अलग पहचान रखते हैं.

खेतों में बिछी ओलों की सफेद चादर.

आराकोट बंगाण घाटी फल पट्टी के रूप में विकसित है. यहां रॉयल डिलीसियस, रेड चीफ, स्पर, रेड गोल्डन, गोल्डन, हाईडेंसिटी के रूट स्टॉक आदि वैरायटी के सेब की पैदावार होती है. इसके अलावा नाशपाती, आड़ू, पूलम, खुबानी की खेती भी होती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 3, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details