उत्तरकाशीः प्रसिद्ध डोडीताल में स्थित मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर के कपाट अब 3 मई को खोले जाएंगे. इससे पहले अन्नपूर्णा मंदिर समिति ने इसे 28 अप्रैल को खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन बर्फ ज्यादा होने के कारण कपाट खोलने की तारीख को बढ़ाया गया है. तीन 3 मई को डोडीताल में अन्नपूर्णा मां के कपाट छह महीने के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. हर साल हजारों की संख्या में देश-विदेश से ट्रैकर्स और श्रद्धालु 25 किमी के पैदल ट्रैक कर डोडीताल पहुंचते हैं. यहां की प्रकृति के खूबसूरती का लुफ्त उठाते हैं.
बता दें कि अन्नपूर्णा माता का मंदिर 3100 मीटर की ऊंचाई पर डोडीताल में करीब 1 किमी लंबी झील के किनारे पर स्थित है. डोडीताल उत्तरकाशी जिले के अस्सी गंगा केलशु क्षेत्र में बसा हुआ है. अस्सी गंगा घाटी के सात गांव अगोड़ा, भंकोली, गजोली, नोगांव समेत सेक्कू, नाल्ड के ग्रामीणों ने विश्व प्रसिद्ध डोडीताल में स्थित अन्नपूर्णा माता के कपाट खोलने की तिथि 3 मई निर्धारित की है.
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी संजय पंवार ने बताया कि इन दिनों डोडीताल में करीब 4 से 5 फीट बर्फ जमा हुई है. साथ ही डोडीताल झील भी पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई है. इसे देखते हुए श्रद्धालुओं के कपाट इस बार 28 अप्रैल की जगह 3 मई को खोले जाएंगे. पंवार ने बताया कि अभी पूरा मंदिर भी बर्फ में ढका है.