उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जज्बा! 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर पोलियो ड्रॉप पिलाने में जुटी एएनएम वर्कर्स

उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में स्थित गांव अभी भी बर्फ से ढके हैं. ऐसे में एएनएम कार्यकत्रियां समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी सारी परेशानियों को दरकिनार कर 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियो की ड्रॉप पिलाने में जुटी हैं.

uttarkashi news
पोलियो ड्राप

By

Published : Jan 22, 2020, 8:04 PM IST

उत्तरकाशीः बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन आमजन की दुश्वारियां अभी भी खत्म नहीं हुई है. बर्फबारी में सरकारी कर्मचारियों के लिए भी ड्यूटी करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. चाहे पुलिस हो या स्वास्थ्य महकमा अभी भी ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं. इसी कड़ी में एएनएम कार्यकत्रियां 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिला रही हैं.

बर्फबारी के बीच ड्यूटी देते एएनएम कार्यकत्रियां.

दरअसल, इनदिनों राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत सभी स्थानों पर घर-घर पर जाकर पोलियो की ड्राप नौनिहालों को पिलाई जा रही है, लेकिन अभी भी ऊंचाई वाले इलाकों में स्थित गांव बर्फ से ढके हैं.

बर्फबारी के बीच एएनएम कार्यकत्रियां दे रही ड्यूटी.

ऐसे में एएनएम कार्यकत्रियां समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी सारी परेशानियों को दरकिनार कर 4 से 5 फीट बर्फ के बीच घर-घर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियो की ड्रॉप पिलाने में जुटे हैं. कड़ाके की ठंड और बर्फ भी उनके साहस को नहीं डिगा पा रही है.

पोलियो ड्राप पिलाते एएनएम कार्यकत्रियां.

ये भी पढ़ेंःआंगनबाड़ी वर्कर्स का धरना जारी, कहा- अब लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई

बता दें कि पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद अभी भी दर्जनों गांव बर्फ से ढके हुए हैं. जहां पर मौसम के साफ होने के बाद भी दुश्वारियां बनी हुई है. हर्षिल घाटी समेत बड़कोट के खरसाली और मोरी के ऊंचाई वाले इलाके के गांव में अभी भी 4 से 5 फीट बर्फ जमी है. जहां पर ग्रामीण खुद बर्फ काटकर आवाजाही के लिए पैदल मार्ग बना रहे हैं. जबकि, कई गांवों में पेयजल, विद्युत समेत अन्य सुविधाएं पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details