उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: CHC नौगांव में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - Death of woman

नौगांव विकासखंड के सीएचसी में एक महिला की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

etv bharat
CHC नौगांव में प्रसूता की मौत

By

Published : Jul 8, 2020, 8:21 AM IST

उत्तरकाशी : जिले के नौगांव विकासखंड में देर शाम को एक प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नौगांव चौकी पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को मंगलवार सुबह परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. शाम को नॉर्मल डिलीवरी के बाद अधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई.

बबली देवी निवासी मेनोल ब्रह्मखाल को मंगलवार सुबह उसके परिजनों ने प्रसव पीड़ा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. मंगलवार शाम को नॉर्मल डिलीवरी होने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. ये लोग डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया.

ये भी पढ़ें:गुरुवार तक खुल जायेगा यमुनोत्री हाईवे, पुलिस और SDRF ने संभाला मोर्चा

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिन पूर्व ही मायके चपटाडी आई थी. यहां से अस्पताल की दूरी अधिक होने के कारण वह नौगांव अपने रिश्तेदारों के घर आई थी. मंगलवार सुबह उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीएमओ डॉ. डीपी जोशी का कहना है नॉर्मल प्रसव हुआ था. प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव होने के कारण प्रसूता की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details