उत्तरकाशी : जिले के नौगांव विकासखंड में देर शाम को एक प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नौगांव चौकी पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को मंगलवार सुबह परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया था. शाम को नॉर्मल डिलीवरी के बाद अधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई.
बबली देवी निवासी मेनोल ब्रह्मखाल को मंगलवार सुबह उसके परिजनों ने प्रसव पीड़ा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. मंगलवार शाम को नॉर्मल डिलीवरी होने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. ये लोग डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया.