उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विलुप्त होती 'पहाड़ी बग्वाल'  बचाने के लिए 25 और 26 नवम्बर को होगा ये काम

उत्तरकाशी में पहाड़ी बग्वाल को लेकर अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने बैठक की. वहीं एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि, इस साल 25 और 26 नवम्बर को इसका आयोजन किया जाएगा.

अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने बैठक की

By

Published : Oct 20, 2019, 11:36 PM IST

उत्तरकाशी:विलुप्त होती 'पहाड़ी बग्वाल' की परंपरा को जीवंत करने के लिए अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें इस साल आयोजित होने वाली पहाड़ी बग्वाल की 12वें आयोजन पर चर्चा की गई. वहीं इस बैठक में अलग-अलग सुझाव आमंत्रित किए गए.

अनघा माउंटेन एसोसिएशन ने बैठक की

बता दें कि पहाड़ी बग्वाल को लेकर एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि इस साल 25 और 26 नवम्बर को पहाड़ी बग्वाल का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनजर उत्तरकाशी की पहाड़ी बग्वाल की टीम को न्योता दिया गया है. इस दौरान पुरुष और महिलाएं स्थानीय परिधानों में एकत्रित होते हैं.

ये भी पढ़ें:बढ़ती अनियमित जीवनशैली और तनाव जीवन के लिए खतरनाक, डॉक्टरों ने बताए चौंकाने वाले तथ्य

दरअसल पहाड़ी बग्वाल की शुरुआत वीर भड़ माधो सिंह भंडारी से जोड़ी जाती है, ये बग्वाल पूरे देश में मनाई जाने वाली दीपावली के ठीक एक महीने बाद मनाई जाती है. इस साल इसका आयोजन नई दिल्ली महाकौथिग में किया जाएगा. साथ ही बग्वाल को जिले के हर गांव से जोड़ा जाएगा. जिससे कि आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details