उत्तरकाशी: जनपद के एक ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक ने एक मेजर पर ट्रैकिंग के दौरान सामान और गाइड सहित पोर्टर के भुगतान के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर भी दी है.
स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 मई को सेना का एक दल मेजर विकास शुक्ला के नेतृत्व में केदारडोम एक्सपीडिशन के लिए उनके दो गाइड और दस पोर्टर बेस कैम्प तक पहुंचाने के लिए अनुबंध किया गया था. लेकिन जैसे ही मेजर के नेतृत्व वाली आर्मी की टीम भोजबासा पहुंची, तो रात को जवानों ने पोर्टरों के साथ बदसूलकी की. आरोप है कि मेजर मात्र दो दिन का भुगतान करने की बात कह रहा है.