उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन

स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने मेजर पर धोखाधड़ी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेजर ने ट्रैकिंग के दौरान सामान और गाइड सहित पोर्टरों का भुगतान नहीं किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आर्मी के मेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

By

Published : Jun 21, 2019, 9:48 AM IST

उत्तरकाशी: जनपद के एक ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक ने एक मेजर पर ट्रैकिंग के दौरान सामान और गाइड सहित पोर्टर के भुगतान के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर भी दी है.

आर्मी के मेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

स्नो स्पाइडर माउंटेन ट्रैकिंग एसोसिएशन के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 मई को सेना का एक दल मेजर विकास शुक्ला के नेतृत्व में केदारडोम एक्सपीडिशन के लिए उनके दो गाइड और दस पोर्टर बेस कैम्प तक पहुंचाने के लिए अनुबंध किया गया था. लेकिन जैसे ही मेजर के नेतृत्व वाली आर्मी की टीम भोजबासा पहुंची, तो रात को जवानों ने पोर्टरों के साथ बदसूलकी की. आरोप है कि मेजर मात्र दो दिन का भुगतान करने की बात कह रहा है.

पढ़ें- जसोदा राणा ने फिर कब्जायी उत्तरकाशी जिला पंचायत की कुर्सी, Etv भारत को फोन कर बोलीं- मिला न्याय

वहीं, इस मामले में कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि ट्रैकिंग एजेंसी की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details