उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड के लिए करना होगा इंतजार, जानिए क्या कहा राज्य मंत्री ज. वीके सिंह ने

केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री रिटायर जनरल वीके सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी ने उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक ऑल वेदर रोड की रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट की स्वीकृति के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

uttarkashi news
ऑल वेदर रोड

By

Published : Feb 20, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 4:47 PM IST

उत्तरकाशीः प्रदेश में महत्वाकांक्षी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़कों का चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. लेकिन गंगोत्री हाईवे पर यानी उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक ऑल वेदर रोड के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री रि. जनरल वीके सिंह ने कहा कि 100 किमी के दायरे का सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी ने निरीक्षण किया है और एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट की स्वीकृति मिलने के बाद ही उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक ऑल वेदर रोड का कार्य शुरू हो पाएगा.

उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड का काम.

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लेकर गंगोत्री धाम के 100 किमी के दायरे की बात करें तो यह दायरा ईको सेंसटिव जोन के अंतर्गत आता है. इको सेंसटिव जोन के नियमों के तहत गंगा (भागीरथी) नदी के किनारे किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है. साथ ही नदी के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है.

इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की ओर से ऑल वेदर रोड के कार्यों के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है. जो समय-समय पर ऑल वेदर रोड के कार्यों का निरीक्षण करती है. बीते महीने भी सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी ने उत्तरकाशी से गंगोत्री तक के क्षेत्र का निरीक्षण किया था. जिसपर एक रिपोर्ट तैयार किया गया था.

ये भी पढ़ेंःगैस गोदाम शिफ्ट कर बनेगा मल्टी स्टोरी पार्किंग, लोगों को मिलेगी जाम के झाम से निजात

उत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री रिटायर जनरल वीके सिंह ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट को स्वीकृति मिलेगी, उसके बाद ही इस क्षेत्र को ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाएगा. जिससे अभी उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक 100 किमी के दायरे में बसे ग्रामीणों और चारधाम यात्रियों को ऑल वेदर रोड का लाभ मिलने में समय लग सकता है.

बहरहाल, इस साल भी चारधाम यात्रियों को संकरी गंगोत्री हाईवे से गुजरना पड़ेगा. क्योंकि, चौड़ीकरण न होने के कारण चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है. इतना ही नहीं इस हाईवे पर कई डेंजर जोन भी हैं. साथ ही आए दिन हादसे होते रहते हैं.

Last Updated : Feb 20, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details