उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त

उत्तराखंड में मिथक वाली गंगोत्री विधानसभा सीट पर सभी राजनातिक दलों की नजर है. यहां भाजपा में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. जबकि कांग्रेस से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण इस बार यहां से जीत का दम भर रहे हैं.

all-political-parties-are-eyeing-the-mythical-gangotri-assembly-seat-in-uttarakhand
मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण

By

Published : Oct 5, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 5:56 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर बहुत कम समय बचा है. 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस, आप व अन्य राजनीतिक दल जीत की जुगत में लगे हैं. इसके लिए वे अभी से लोक लुभावन दावों और वादों के साथ वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बात अगर गंगोत्री विधानसभा सीट (Gangotri Assembly Seat) की करें तो ये सीट अपने आप में खास है. यहां से जुड़ा मिथक इसे और भी दिलचस्प बनाता है.

इस सीट की बात करें तो उत्तराखंड बनने के बाद दो बार भाजपा और दो बार कांग्रेस बारी-बारी से सत्ता का सुख भोग चुके हैं. गंगोत्री विधानसभा सीट के मिथक की बात करें, भाजपा और कांग्रेस इसका लाभ ले चुकी हैं. वहीं, एक बार फिर अब भाजपा और कांग्रेस ने मिथक वाली सीट से जीत के लिए दम भरना शुरू कर दिया है.

मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण

भाजपा, प्रदेश सरकार और दिवंगत विधायक स्व. गोपाल रावत के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर धामी सरकार की पुनरावृत्ति का दम भर रही है. वहीं, कांग्रेस अपने पूर्व के दो विधायकों के कार्यकाल के किये विकास कार्य और वर्तमान सरकार की विफलताओं के प्रचार के दम पर जीत का दावा कर रही है. आप के कर्नल कोठियाल के दौरों के बाद आम आदमी पार्टी भी इस सीट की सियासी लड़ाई में शामिल हो चुकी है.

पढ़ें-जिस पार्टी ने यहां हासिल की जीत, राज्य में बनी उसी की सरकार, 70 सालों से 'जादू' बरकरार

भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो गंगोत्री विधानसभा सीट पर विधायक पद के प्रत्याशी के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. भाजपा के दिवंगत विधायक स्व. गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने भी अपने पति के विकास कार्यों को गति देने की बात कहकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा गंगोत्री विधानसभा सीट से पूर्व की भांति सिम्पैथी कार्ड खेलती है, या लंबी फेहरिस्त में दावेदारी कर रहे वर्तमान में घर वापसी कर चुके अनुभवी चेहरे पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल को मौका देती है. इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार और भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता पवन नौटियाल भी इस बार दावेदारों की फेहरिस्त में हैं.

पढ़ें-ताबड़तोड़ रैलियों से जनाधार जुटाने की मची होड़, मिशन 2022 के लिए दलों ने लगाया जोर

सबसे अहम भाजपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के बयान देखें तो भाजपा के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं. इससे यही लगता है कि भाजपा मिथक सीट पर बड़ा फेरबदल या दांव खेल सकती है. वर्तमान में पार्टी का सीधा-सीधा यह कहना है कि जो जिताऊ होगा और पार्टी की रीति-नीतियों पर विश्वास करेगा वही टिकट का दावेदार होगा.

पढ़ें-आप के 'कर्नल' वाले दांव से बढ़ा सियासी पारा, BJP ने किया स्वागत, कांग्रेस का तंज

वहीं, मिथक सीट पर दो बार सत्ता का सुख भोग चुकी कांग्रेस में दावेदार और प्रत्याशी के नाम पर अभी मात्र एक ही नाम है आगे है. वो नाम पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का है. पार्टी में बड़े नेता भी कांग्रेस की बैठकों और रैलियों में खुली घोषणा कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव गंगोत्री में विजयपाल के चेहरे के साथ ही लड़ा जाएगा. भाजपा में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त और वर्तमान सरकार की एंटी इनकंबेंसी का लाभ लेकर कांग्रेस गंगोत्री विधानसभा सीट से जीत का दम भर रही है.

पढ़ें-ETV Bharat से बोले कर्नल अजय कोठियाल- लोग AAP में देख रहे सशक्त विकल्प

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का कहना है कि वह अपने दो बार के विधायक कार्यकाल और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों को लेकर और वर्तमान सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. जनता कांग्रेस और उन्हें अपना आशीर्वाद दे रही है. वहीं कांग्रेस के लिए गंगोत्री विधानसभा सीट में जो सबसे अधिक मुसीबत बन सकता है, वह है गंगोत्री में तीसरे चेहरे की मांग. हालांकि अभी जनता तीसरा विकल्प तलाश रही है. लेकिन अगर अगर तीसरे विकल्प का फैक्टर आगामी विधानसभा चुनाव में चल पड़ता है तो यह कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details