उत्तरकाशी: जनपद के चिन्यालीसौड़ पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रदेश के सभी कॉलेजों को 4जी नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जो कि सभी वाईफाई युक्त होंगे. यह योजना छह करोड़ की लागत से बनेगी. हर कॉलेज में 4जी मोबाइल नेटवर्क लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक हजार प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है, जिनके सामने यह शर्त है कि वह शुरूआती पांच वर्ष पहाड़ों में अपनी सेवाएं देंगे.
गौर हो कि बीते दिन राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महाविद्यालय में राज्य प्लान के तहत बने विज्ञान संकाय भवन का लोकापर्ण किया. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि कॉलेजों में फाइनल ईयर की परीक्षा प्रदेश सरकार करवाएगी, क्योंकि यह छात्रों के भविष्य के लिए आवश्यक है. वहीं, अन्य ईयर की परीक्षा को कोरोना की स्थिति को देखते हुए योजना तैयार की जाएगी.