उत्तरकाशी: भारतीय वायु सेना बीते कई सालों से चीन सीमा के समीप चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर मालवाहक और मल्टीपर्पज विमानों का प्रयोग करते आ रही है. इसी क्रम में सोमवार को वायु सेना के एएन 32 विमान ने हवाई पट्टी पर सफल लैंडिंग और टेकऑफ किया. सेना इस तरह का अभ्यास करती रहती है ताकि युद्ध या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों से आसानी से निपटा जा सके.
ALH हेलीकॉप्टर से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का निरीक्षण किया बता दें कि पिछले साल भारतीय वायु सेना एक सप्ताह का ऑपरेशन गगन शक्ति अभ्यास चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर कर चुकी है. वहीं इस साल भी एक माह पहले भारतीय वायु सेना का मल्टीपर्पज विमान एएन 32 विमान चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सफल लैंडिंग कर चुका है.
ये भी पढ़ें :बागेश्वर: कीवी की खेती कर किसान बना लखपति, लोगों को भी दे रहा रोजगार
जानकारी के अनुसार सोमवार को आगरा एयरबेस से वायु सेना के एयर ट्रैफिक टीम ने एएलएच हेलीकॉप्टर से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का निरीक्षण किया. इसके बाद भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वीजे सिंह की नेतृत्व में एएन 32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर सफल लैंडिंग की. विमान ने हवाई पट्टी के ऊपर तीन चक्कर लगाकर सफल एरियल व्यू भी लिया. हवाई पट्टी पर वायु सेना के विमान ने करीब एक घंटे का सफल लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास किया.
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी सामरिक दृष्टिकोंण से बहुत ही महत्वपूर्ण है. जानकारी के अनुसार, इस हवाई पट्टी की भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से एरियल दूरी करीब 125 किमी है. इसलिए एयर फोर्स चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर समय-समय पर मालवाहक और मल्टीपर्पज विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करती रहती है.