उत्तरकाशी: भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया. हेलीकॉप्टर द्वारा वायुसेना के जवानों ने भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा का हवाई निरीक्षण भी किया. विगत दो वर्षों में सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायु सेना की सक्रियता बढ़ गई है. इससे पहले भी वायुसेना यहां पर मालवाहक विमानों और मल्टीपर्पज विमानों के लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कर चुकी है.
गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना और वायुसेना की सक्रियता बढ़ गई है. सेना के साथ वायुसेना लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने अभ्यास के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पांच से सात बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा का हवाई निरीक्षण कर हेलिकाप्टर वापस लौट गया.