उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ITBP के लिखित आश्वासन के बाद माने परिजन, पोर्टरों के अंतिम संस्कार को तैयार - The bodies of the porters brought to the Matli camp of ITBP

4 घंटे की बातचीत और ITBP के लिखित आश्वासन के बाद पोर्टरों के परिजनों ने शव उठाए.

after-4-hours-of-talks-and-written-assurances-from-itbp-the-family-members-picked-up-the-dead-bodies-of-the-porters
4 घंटे की बातचीत और ITBP के लिखित आश्वासन के बाद माने परिजन

By

Published : Oct 21, 2021, 9:19 PM IST

उत्तरकाशी: भारत-चीन सीमा पर चार दिन पूर्व बर्फबारी में लापता तीनों पोर्टरों के शव मिलने के बाद वायु सेना के हेलीकॉप्टर से आइटीबीपी के मातली कैंप लाए गए. उसके बाद तीनों पोर्टरों के शव जिला अस्पताल पहुंचाये गये. शवों को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों ने ITBP से आश्रितों को रोजगार देने की मांग की.

परिजनों ने लिखित आश्वासन न मिलने तक पोर्टरों के शव न उठाने की जिद की. एसडीएम के समझाने पर जब परिजन नहीं माने, तो डीएम मयूर दीक्षित परिजनों के बीच पहुंचे. इस मामले में आईटीबीपी के उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद 12 वीं वाहनीं ITBP मातली के सीओ और द्वितीय कमान अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे.

4 घंटे की बातचीत और ITBP के लिखित आश्वासन के बाद माने परिजन

पढ़ें-आपदा का हवाई सर्वे कर लौटे शाह, बोले- केंद्र की चेतावनी के बाद नुकसान कम, CM की थपथपाई पीठ

उसके बाद डीएम और परिजनों को लिखित आश्वासन दिया कि इस सम्बंध में डीजी ITBP को विशेष अनुकंपा के आधार पर प्रस्ताव भेजा जाएगा. उसके बाद परिजन माने और करीब 4 घंटे की लंबी बातचीत और लिखित आश्वासन के बाद तीनों पोर्टरों के शव लिए और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details