उत्तरकाशी:मोरी तहसील के मोल्डी में राहत एवं बचाव कार्य में लगा निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट कैप्टन रंजीव लाल, इंजीनियर शैलेश कुमार और हेरिटेज कंपनी के स्थानीय प्रबंधक राजपाल राणा (27) की मौत हो गई. राजपाल 13 दिनों बाद अपनी हेली कंपनी के मालिक बनने वाले थे, जिसके लिए वो पिछले सात सालों के मेहनत कर रहे थे, लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था.
पढ़ें- उत्तराखंड: उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत
खरसाली गांव निवासी राजपाल यमुनोत्री धाम में 3 सितंबर से कैलाश एविएशन के नाम से अपनी नई कंपनी की शुरूआत करने वाले थे. जिसके लिए उन्होंने दो हेलीकॉप्टर भी लीज पर ले लिए थे. अपनी हेली कंपनी शुरू करने के लिए राजपाल पिछले सात सालों से मेहनत कर रहे थे. राजपाल की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
गुप्ता बंधुओं से थे संबंध
राजपाल राणा के करीबी और यमुनोत्री धाम के पुरोहित पवन उनियाल ने ईटीवी भारत को बताया कि राणा बीते 6 सालों से हेरिटेज कंपनी के साथ जुड़े हुए थे. गुप्ता बंधुओं के साथ भी राजपला के घरेलू संबंध थे.