उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: अवैध रूप से की गई अफीम की खेती की गई नष्ट - poppy cultivation destroyed purola news

मोरी विकासखंड के मसरी, सट्टा, नुरानु गांव सहित आधा दर्जन गांव में प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती नष्ट करने में जुटी हुई है.

poppy cultivation destroyed purola news , पुरोला उत्तरकाशी अफीम की खेती समाचार
प्रशासन ने नष्ट की अफीम की खेती.

By

Published : May 20, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:00 PM IST

पुरोला: अवैध रूप से अफीम की खेती पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. मोरी विकासखंड के मसरी, सट्टा, नुरानु गांव सहित आधा दर्जन गांव में प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती नष्ट करने में जुटी हुई है.

उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आधा दर्जन से ज्यादा टीमें गठित कर गांव में छापामारी अभियान चलाया. बता दें कि क्षेत्र से कई बार पोस्त की अवैध खेती की शिकायत मिलती रहती है. ज्यादातर ऊंचे और दुर्गम स्थानों पर पोस्त की खेती की जाती है.

यह भी पढ़ें-देहरादून में स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य शुरू

पोश्त की फसल पकने पर इससे अफीम तैयार की जाती है. नारकोटिक्स विभाग के अभियान चलाने के बावजूद इस खेती पर रोक नहीं लग सकी है

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details