पुरोला: अवैध रूप से अफीम की खेती पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. मोरी विकासखंड के मसरी, सट्टा, नुरानु गांव सहित आधा दर्जन गांव में प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती नष्ट करने में जुटी हुई है.
उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आधा दर्जन से ज्यादा टीमें गठित कर गांव में छापामारी अभियान चलाया. बता दें कि क्षेत्र से कई बार पोस्त की अवैध खेती की शिकायत मिलती रहती है. ज्यादातर ऊंचे और दुर्गम स्थानों पर पोस्त की खेती की जाती है.