उत्तरकाशी: बुधवार को मोल्डी गांव में राहत सामग्री पहुंचाने वक्त हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद शासन ने हेली रेस्क्यू पर रोक लगा दी थी. अब मात्र एक हेलीकॉप्टर ही राहत कार्यों में लगा हुआ है. जिससे गांवों तक राहत सामग्री समय पर नहीं पहुंच पा रही है. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देश पर राहत और बचाव टीम शुक्रवार यानी आज से पैदल मार्गों से आपदा प्रभावित गांव तक राहत सामग्री पहुंचाएगी. जिससे आपदा प्रभावित लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
गौर हो कि इस कार्य से साथ ही टीमें क्षतिग्रस्त मार्गो को भी दुरस्त करेगी. आराकोट बंगाण क्षेत्र में रविवार को जलप्रलय ने टिकोची,दुचानु,चिवां, किरानु,गोकुल,सनेल आदि गांव में तबाही मची थी. जिसके बाद से ही बचाव और राहत कार्य जारी है. लेकिन बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना ने हेली रेस्क्यू को शासन ने रोक दिया था. जिसके बाद वायु सेना का मात्र एक हेली ही राहत कार्यों में लगा है.