उत्तरकाशी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) के आरोपी मास्टमाइंड हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के सांकरी में सिदरी गांव में स्थित रिजॉर्ट पर आज प्रशासन की टीम अतिक्रमण तोड़ने पहुंची. रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलने से पहले सैकड़ों की संख्या में वहां पहुंचे ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान हाकम सिंह की पत्नी बिसौली देवी ने प्रशासन की टीम के आगे रिजॉर्ट ध्वस्त न करने की गुहार लगाई. इस बीच शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. लगभग 200 से अधिक पुलिस और आईटीबीपी जवान मौके पर तैनात किए गए.
बिसौली देवी का कहना था कि ये संपत्ति उनके पिता की है. इससे हाकम सिंह का कोई लेना देना नहीं है. उनके पिता ने इस जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम पर की है, इसलिए प्रशासन इसे तोड़ (Hakam Singh Resort Demolished) नहीं सकता. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे किसी एक रिजॉर्ट को टारगेट कर बुलडोजर चलाना ठीक नहीं है. प्रशासन को पहले अतिक्रमण की गई सभी जगहों को चिन्हित करना होगा और तब सभी जगह एक साथ कार्रवाई करनी चाहिए.
आलीशान रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर:स्थानीय पुलिस, प्रशासन और वन विभाग के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि, काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही हाकम सिंह के रिजॉर्ट की छत से कीमती लकड़ियां निकाली. ग्रामीणों का कहना था कि अगर भवन इस तरह से हटाया जाएगा तो इससे हाकम की पत्नी का नुकसान कम होगा. ग्रामीणों ने रिजॉर्ट पर लगी खिड़की, दरवाजे, छत, फर्नीचर व लकड़ी के नक्काशीदार खंबे सहित अन्य सामान को ध्वस्तीकरण से पहले निकालकर सुरक्षित रख लिया. उसके बाद आलीशान रिसॉर्ट के ढांचे की मात्रा एक दीवार पर बुलडोजर चलाकर उसे गिराया गया.