उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने मनाई मंगसीर बग्वाल, 'बेड़ू पाको बारामासा' गाने पर जमकर थिरकीं - Mangseer ki Bagwal in Uttarkashi

उत्तरकाशी में आयोजित मंगसीर की बग्वाल में बॉलीवुड अभिनेत्री मधुरिमा तुली पहुंची. जहां उन्होंने बेड़ू पाको बारामासा गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान उन्होंने पहाड़ की सुंदरता, पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति की खूब तारीफ की.

Etv Bharat
मधुरिमा तुली ने मनाई मंगसीर बग्वाल

By

Published : Nov 25, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 3:25 PM IST

उत्तरकाशी: रामलीला मैदान में आयोजित मंगसीर की बग्वाल कार्यक्रम (Mangseer ki Bagwal Program) में देर शाम अभिनेत्री मधुरिमा तुली (Actress Madhurima Tuli) पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कुमाऊंनी गीत 'बेड़ू पाको बारामासा' गाया. जिस पर वहां मौजूद लोग जमकर थिरके. तूली ने गाना गाकर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया.

मधुरिमा तुली ने मनाई मंगसीर बग्वाल

कार्यक्रम के दौरान मधुरिमा ने अपने फैंस को मुंबई आने को कहा और पहाड़ की सुंदरता की खूब तारीफ की. तुली ने कहा उत्तरकाशी जनपद से मेरा पुराना लगाव है, लेकिन मैं पहली बार मंगसीर की बग्वाल को देखने आई हूं. यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. क्योंकि पहाड़ी वेशभूषा और यहां की संस्कृति पहनावा बहुत ही खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें:जौनसार बावर में धूमधाम से मनाई गई बूढ़ी दिवाली, ये है मान्यता

बता दें कि मधुरिमा तुली बॉलीवुड फिल्म और मॉडलिंग की दुनिया का चर्चित नाम है. मधुरिमा पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-13 (tv reality show big boss) की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. वहीं, मंगसीर की बग्वाल में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आए लोगों ने कहा उत्तराखंड में इतना बड़ा आयोजन किसी भी जनपद में नहीं होता है. यह एक बहुत अच्छा कार्यक्रम है. जिससे कहीं न कहीं अपनी संस्कृति के संरक्षण में मदद मिलती है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details