उत्तरकाशीःबॉलीवुड और उत्तरकाशी जिले का दशकों पुराना नाता रहा है. भले ही आज उत्तरकाशी में बहुत कम फिल्मों की शूटिंग देखने को मिलती हो, लेकिन एक दौर था, जब बड़े-बड़े सिने स्टार उत्तरकाशी शूटिंग करने पहुंचते थे. उसी दौर में ऋषि कपूर भी नीतू सिंह के साथ 'कभी-कभी' फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तरकाशी आए थे. बाद में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी एक दिन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर उत्तरकाशी में उनके फैन मायूस हैं तो हर कोई अपने चहेते अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहा है.
उत्तरकाशी में 70 के दशक में गिने-चुने फोटोग्राफर थे. इनमें शर्मा बंधु भी शामिल थे. उन्होंने अभिनेता ऋषि कपूर को करीब से देखा था. उन्होंने दिवंगत ऋषि कपूर को श्रद्धाजंलि दी और उनके उत्तरकाशी में बिताए दिनों को याद किया. फोटोग्राफर सुभाष शर्मा ने Etv Bharat के साथ यादों को साझा करते हुए बताया कि साल 1974 में ऋषि कपूर और नीतू सिंह उत्तरकाशी में 'कभी-कभी' फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. यह शूटिंग मनेरी में हुई थी और फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग करीब 5 से 6 दिन चली थी. बाद में महानायक अमिताभ बच्चन भी एक दिन की शूटिंग के लिए उत्तरकाशी आये थे.