उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarkashi Dalit beaten up: मंदिर में आने पर दलित को पीटने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार - उत्तरकाशी दलित पिटाई

उत्तरकाशी के मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई प्रकरण के पांचों आरोपियों को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए पीड़ित पक्ष के समर्थन में अनुसूचित जाति के लोग पूरे दिन मोरी थाने में जमे रहे. मोरी विकास खंड के बेनौल गांव के अनुसू‌चित जा‌ति के युवक ने क्षेत्र के पांच लोगों पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.

Uttarkashi News
उत्तरकाशी समाचार

By

Published : Jan 13, 2023, 8:57 AM IST

उत्तरकाशी: युवक का आरोप था कि सालरा गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर उसे रात भर जलती लकड़ी से पीटा गया. मामले की जांच सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार को सौंपी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रशांत कुमार बृहस्पतिवार सुबह ही मोरी के लिए रवाना हो गए थे. पीड़ित पक्ष के समर्थन व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए करीब 100 से 150 लोग भी सुबह करीब 11 बजे मोरी थाने पहुंच गए थे. पुलिस ने देर शाम पांचों आरा‌पियों जयवीर सिंह, ईश्वर, आशीष, चैन सिंह व भग्यान सिंह को गांव से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर ‌लिया गया है.

16 जनवरी को उत्तरकाशी आएंगी आयोग की सदस्य:बताया जा रहा है कि अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्य अंजूबाला जनपद उत्तरकाशी आएंगी. अंजूबाला इस दौरान पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के साथ ही जिलाधिकारी, एसपी व अन्य जिला स्तरीय अ‌धिकारियों से अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्पीड़न एवं विकास संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करेंगी. इस दौरान विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी इनके समक्ष अपनी समस्या रखेंगे.

गिरफ्तारी के बाद धारा बढ़ाने की मांग का दिया ज्ञापन:मोरी क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग व आरोपियों पर जानलेवा हमले की धारा लगाने के लिए लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा था. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पी‌ड़ित युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. लेकिन पुलिस ने हल्की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: मंदिर में मत्था टेकने पर जलती लकड़ी से दलित युवक को रात भर पीटा, पांच पर मुकदमा

पीड़ित का दून अस्पताल में चल रहा उपचार:पीड़ित के भाई ने बताया कि गुरुवार को उसकी कई मेडिकल जांच हुई हैं. एमआरआई व कुछ और जांच शुक्रवार को होनी हैं. जिसके बाद डाक्टर स्पष्ट जानकारी देंगे. ‌‌पीड़ित के भाई ने बताया कि घटना के बाद से उनका भाई कुछ खा नहीं रहा है. घायल का उपचार दून अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details