उत्तरकाशी: युवक का आरोप था कि सालरा गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर उसे रात भर जलती लकड़ी से पीटा गया. मामले की जांच सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार को सौंपी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रशांत कुमार बृहस्पतिवार सुबह ही मोरी के लिए रवाना हो गए थे. पीड़ित पक्ष के समर्थन व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए करीब 100 से 150 लोग भी सुबह करीब 11 बजे मोरी थाने पहुंच गए थे. पुलिस ने देर शाम पांचों आरापियों जयवीर सिंह, ईश्वर, आशीष, चैन सिंह व भग्यान सिंह को गांव से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
16 जनवरी को उत्तरकाशी आएंगी आयोग की सदस्य:बताया जा रहा है कि अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्य अंजूबाला जनपद उत्तरकाशी आएंगी. अंजूबाला इस दौरान पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के साथ ही जिलाधिकारी, एसपी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्पीड़न एवं विकास संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करेंगी. इस दौरान विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी इनके समक्ष अपनी समस्या रखेंगे.