उत्तरकाशी:डुंडा विकासखण्ड के एक गांव में दस साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार को मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.
आरोपी के खिलाफ बच्ची के परिजनों ने नगर कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई है. सीओ हीरालाल बिजल्वाण ने बताया कि मंगलवार को डुंडा प्रखंड के एक गांव में अनुसूचित जाति के परिवार की एक दस साल की बच्ची को किराये पर दुकान चलाने वाले 28 साल के युवक ने गलत नीयत से अपनी दुकान में बुलाया. उसने नाबालिग से छेड़छाड़ की. रोते हुए घर पहुंची बच्ची ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. इससे पहले पीड़िता के परिजन पुलिस में तहरीर देते आरोपी युवक दुकान बंद कर फरार हो गया. उसे गुरुवार को पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद बड़ेथी से गिरफ्तार किया.