उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: पुरोला पुलिस ने बाइक चोर को दबोचा, तीन बाइक बरामद - , उत्तरकाशी क्राइम न्यूज

पुरोला पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक भी बरामद की हैं.

Bike theif arrested in purola
Bike theif arrested in purola

By

Published : Jan 15, 2021, 7:39 PM IST

उत्तरकाशी:पुरोला पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की चोरी तीन बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पुरोला और नौगांव क्षेत्रों से बाइक चोरी कर हरियाणा में बेचने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि बीती 6 जनवरी और 14 जनवरी को पुरोला निवासी लोकेंद्र सिंह और रविन्द्र सिंह ने अपनी-अपनी बाइक चोरी की तहरीर दी थी, वहीं, दिनेश सिंह ने भी एक बाइक चोरी की शिकायत दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसके बाद टीम ने चोर की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव

पुलिस ने गुरुवार को पुरोला निवासी आरोपी शुभम जगूड़ी को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइक भी बरामद कर दी. थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि आरोपी पुरोला और नौगांव क्षेत्र से चोरी की गई बाइक को हरियाणा में बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details