उत्तरकाशी:पुरोला पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की चोरी तीन बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पुरोला और नौगांव क्षेत्रों से बाइक चोरी कर हरियाणा में बेचने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि बीती 6 जनवरी और 14 जनवरी को पुरोला निवासी लोकेंद्र सिंह और रविन्द्र सिंह ने अपनी-अपनी बाइक चोरी की तहरीर दी थी, वहीं, दिनेश सिंह ने भी एक बाइक चोरी की शिकायत दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसके बाद टीम ने चोर की तलाश शुरू कर दी.