उत्तरकाशी: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. रविवार शाम को गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरा मैक्स वाहन डुंडा तहसील के पास गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें 6 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
गंगोत्री हाई-वे पर गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, एक की मौत, 5 गंभीर
गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरा एक मैक्स वाहन गंगोत्री हाई-वे पर 50 मीटर गहरी खाई में पलट गया. हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें इलाज के दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई.
उत्तरकाशी
जिला आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी मिली है कि उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक के कोटियाल गांव के यात्री गंगोत्री धाम का दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक सिंगोटी डुंडा के पास यात्रियों से भरा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा. उपचार के दौरान माया देवी (64) मौत हो गई. साथ ही गंभीर घायल सरतराम (71) को हायर सेंटर रेफर किया गया.
हादसे में अन्य घायलों के नाम
- गोकुला देवी पत्नी सरतराम (65)
- भरतराम पुत्र स्व. कमला बदानी (64)
- कुलदीप पुत्र भरतराम (25)
- विद्यावती पत्नी भरतराम उम्र (61)
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:49 AM IST