उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GIC कंवा एटहाली की छात्रा आरती पंवार ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, यहां हुआ चयन - Uttarkashi student Aarti Panwar news

उत्तरकाशी जनपद के राजकीय कंवा एटहाली की छात्रा आरती पंवार का चयन 47- 48वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2020-2021 के लिए हुआ है. छात्रा के चयन पर जिले भर के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

student Aarti Panwar
छात्रा आरती पंवार

By

Published : Feb 9, 2022, 2:13 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के राजकीय कंवा एटहाली की छात्रा आरती पंवार का चयन 47- 48वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2020-2021 के लिए हुआ है. जिससे आरती पंवार ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरकाशी जनपद और प्रदेश का मान बढ़ाया है. छात्रा के चयन पर जिले भर के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

राजकीय इंटर कालेज कंवा एटहाली के मार्ग दर्शक शिक्षक राजेश जोशी ने बताया कि आरती का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए चयनित होना जिला उत्तरकाशी व प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है. आरती पंवार को भावी सड़क परिवहन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी छात्र-छात्राओं ने 2017 और 2019 के विज्ञान ड्रामा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया था. यह तीसरा अवसर है जब विद्यालय की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय व प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने जा रही है.

पढ़ें:Laksar Assembly Seat: BJP विधायक का प्रचार वाहन कीचड़ में फंसा, वीडियो वायरल

राजेश जोशी ने कहा कि इस प्रदर्शन में तीन मंजिला फ्लाई ओवर व सोलर रोड के साथ-साथ ईको सान टॉयलेट के द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य और परिवहन में जाम की समस्या के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया. जिसमें भूमिगत मेट्रो की भी परिकल्पना दी गई है. छात्रा की इस सफलता पर संपूर्ण विद्यालय परिवार के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हर्ष जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details