उत्तरकाशीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने गंगोत्री विधानसभा सीट में दभं भरना शुरू कर दिया है. साथ ही अपने चेहरों के साथ चुनावी शंखनाद शुरू कर दिया है. गंगोत्री विधानसभा सीट से जहां कांग्रेस में चेहरा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के रूप में क्लियर है तो वहीं बीजेपी में अभी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने सीधे मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं आप ने शहर को कर्नल अजय कोठियाल के पोस्टरों से पाट दिया है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा (Ajay Kothiyal Contest Election From Gangotri) से चुनाव मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा चौहान ने कहा कि आप इस बार विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) में प्रदेश की 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें से मिथक सीट गंगोत्री विधानसभा से आप ने रि. कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) के नाम पर मोहर लगा दी है. जो कि आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.
ये भी पढ़ेंः...तो इसलिए चुनी कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट, त्रिकोणीय होगा मुकाबला
पुष्पा चौहान बताया कि गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP Uttarakhand) को अथाह समर्थन मिल रहा है. क्योंकि, आज भी उत्तराखंड में सपनों के अनुसार प्रदेश नहीं मिल पाया है. इसलिए आम आदमी पार्टी प्रदेश में बदलाव का पर्याय बनेगी. मुख्यमंत्री के चेहरे को जिताने के लिए गंगोत्री विधानसभा में विशेष रणनीति तैयार (Aam Aadmi Party started Election campaign) की है. जिसके लिए गंगोत्री विधानसभा में 7 मंडल, 27 सेक्टर में बांटे गए हैं. इसके साथ ही जन अभियान के तहत आप के कार्यकर्ता चार काम हर व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही बूथों को मजबूत किया गया है.