उत्तरकाशी/हल्द्वानी:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper leak case) मामले को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने जहां पेपर लीक मामले की जांच HC के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग है, वहीं आम आदमी पार्टी ने UKSSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. उत्तरकाशी और हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
उत्तरकाशी में आप का प्रदर्शन:उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने UKSSSC पेपर लीक मामले के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच हाईकोर्ट के जज या सीबीआई से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा एसटीएफ द्वारा जो जांच की जा रही है उससे भर्ती घोटाले की छोटी मछलियां तो पकड़ी जाएंगी. लेकिन बड़ी मछलियां बच जाएंगी. इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस भर्ती घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामला, कांग्रेस ने की HC के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग