उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैक्स और बाइक की भिड़ंत में घायल हुआ युवक, SDRF ने पहुंचाया अस्पताल - एसडीआरएफ ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया

गंगोत्री हाईवे पर मल्ला के बाद मैक्स वाहन और बाइक की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया. युवक का नाम राजू (25 वर्ष) है. वो गंगोरी का रहने वाला है.

uttarkashi news
युवक घायल

By

Published : Oct 25, 2020, 8:08 PM IST

उत्तरकाशीः गंगोत्री हाईवे पर मल्ला के पास एक मैक्स वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को मल्ला के पास गंगोत्री हाईवे पर मोड़ पर एक मैक्स वाहन और बाइक की भिड़ंत में हो गया. वाहन के टकराते ही बाइक सवार सड़क पर आ गिरा. जिससे बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ भटवाड़ी को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ के जवान इंचार्ज दीपक मेहता के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ेंःफुटपाथ पर जीवन बिताने वालों का मोल नहीं समझती सरकार, असंवेदनशील बने नेता और अधिकारी

वहीं, एसडीआरएफ के जवानों ने घायल युवक का मौके पर फर्स्ट एड से प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया. एसडीआरएफ भटवाड़ी इंचार्ज दीपक मेहता ने बताया कि हादसे में राजू (25 वर्ष), निवासी गंगोरी गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details