उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तरकाशी: बर्फीली चट्टान की चपेट में आया मजदूर, मौत

By

Published : Jan 12, 2020, 4:48 PM IST

डबरानी के समीप बर्फीली चट्टान टूटने से वहां से गुजर रहा मजदूर चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
मजदूर की मौत

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाइवे पर लगातार हो रही हादसा रुकने का नाम नही ले रहा है. इसी क्रम में हाइवे पर फिर एक बड़ा हादसा हो गया. डबरानी के समीप बर्फीली चट्टान टूटने से वहां से गुजर रहा मजदूर चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मजदूर के शव को बाहर निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मजदूर की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. शव को शवगृह में रखा गया है.

मजदूर की मौत

हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद अब हिमस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही है. गंगोत्री हाइवे पर डबरानी के समीप अचानक बर्फीली चट्टान टूट गई. जिससे आसपास काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नीचे काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए भागने लगे. लेकिन एक मजदूर चट्टान की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़े:कोटद्वार: गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल

वहीं, आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि मजदूर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details