उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत, गांव में पसरा मातम - Uttarakhand latest news

प्रेमा देवी निवासी बमण गांव बाइक के पीछे सवार होकर उत्तरकाशी से घनसाली के ओर आ रही थी. इसी बीच संकूर्णा मैगी प्वाइंट के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसके चलते महिला की सिर पर गहरी चोट लगने के दर्दनाक मौत हो गई.

A woman died in a bike accident
बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत.

By

Published : Apr 9, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 8:50 PM IST

उत्तरकाशी:घनसाली-उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि, बाइक चालक को मामूली चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को प्रेमा देवी निवासी बमण गांव बाइक के पीछे सवार होकर उत्तरकाशी से घनसाली के ओर आ रही थी. इसी बीच संकूर्णा मैगी प्वाइंट के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसके चलते महिला की सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें-मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 11 लोग घायल

वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मृत महिला की पहचान प्रेमा देवी निवासी बमण गांव के रूप में हुई है. शव को गांव ले जाया गया है. इस हादसे में बाइक चालक को मामूली चोटें आई थी.

Last Updated : Apr 9, 2022, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details