उत्तरकाशीःधौंतरी के धनेटी के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल का रेस्क्यू कर इलाज के लिए लंबगांव भेज दिया है.
आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर की है. जहां धौंतरी उप तहसील के धनेटी गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में गिरने के बाद खेतों में जा पहुंची. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं, दूसरा व्यक्ति घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःकीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत