उत्तरकाशी: भटवाड़ी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव स्याबा गांव में स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब जलकर राख हो चुका था. वहीं, आग के बेघर हो चुके पीड़ित परिवार ने अन्य ग्रामीणों के घर में शरण ले रखी है.
जानकारी के अनुसार, भटवाड़ी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव स्याबा में रामलाल और उत्पाती देवी के लकड़ी और मिट्टी से बने एक मंजिला मकान में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की. तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.