उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: मकान में अचानक लगी आग, जलकर हुआ राख - fire news in house

उत्तरकाशी के स्याबा गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

fire news in house
मकान में लगी आग

By

Published : Feb 28, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:37 PM IST

उत्तरकाशी: भटवाड़ी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव स्याबा गांव में स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब जलकर राख हो चुका था. वहीं, आग के बेघर हो चुके पीड़ित परिवार ने अन्य ग्रामीणों के घर में शरण ले रखी है.

मकान में अचानक लगी आग.

जानकारी के अनुसार, भटवाड़ी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव स्याबा में रामलाल और उत्पाती देवी के लकड़ी और मिट्टी से बने एक मंजिला मकान में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की. तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो डंपर सहित छह ट्रैक्टर-ट्राली सीज

वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को दे दी है. वहीं मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रही है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details