उत्तरकाशीः कोरोना महामारी से लड़ाई में हर कोई अपनी तरफ से सहयोग दे रहा है. आम जनता अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके अपना कर्तव्य निभा रही है तो दूसरी ओर कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी करके अपना फर्ज निभा रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर की बात कर रहे हैं उत्तराखंड पुलिस के जवान अजय सिंह की.
कॉन्स्टेबल अजय सिंह वर्तमान में उत्तरकाशी-टिहरी बॉर्डर के दूरस्थ बैरियर गढ़थाती में कोरोना ड्यूटी पर तैनात हैं. अजय सिंह की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. जिसके लिए पूरी तैयारी भी हो चुकी थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन बढ़ने के बाद उन्होंने अंतिम समय पर शादी रुकवा दी. अजय सिंह ने ड्यूटी के चलते शादी बाद में करने का निर्णय लिया.