उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी - उत्तरकाशी होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

उत्तरकाशी में एक होटल में क्यारी गांव निवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Man dies under suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत

By

Published : Jul 3, 2022, 9:26 PM IST

उत्तरकाशी: एक होटल में क्यारी गांव के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने थाना कोतवाली उत्तरकाशी में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी अनुसार बीती रात उत्तम सिंह थलवाल (42 वर्ष) निवासी क्यारी गांव, थाना लंबगांव एक होटल में गांव के युवक के साथ रुका था. परिजनों के बताया कि दोनों ने होटल में रात में शराब पी. सुबह जब युवक को पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है, तो वह मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: शादी से इनकार करने पर युवक ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के चचेरे भाई महावीर सिंह थलवाल ने कहा व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान हैं. उसकी नाक से खून बह रहा था. उन्होंने बताया कि जिस युवक के साथ वह होटल में रुका, वह एक दिन पहले ही गांव से उत्तरकाशी आया था और उसे होटल में बुलाकर दोनों ने शराब पी.

रातभर साथ रहने के बाद गांव के युवक ने रविवार की सुबह 6 बजे होटल से चेक आउट किया. उसने इसकी सूचना न होटल मालिक को दी और ना ही पुलिस को. क्यारी गांव के प्रधान बीरेंद्र रांगड़ ने बताया कि थाने में लिखित तहरीर दी गई है. एसओ केके लुंठी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है, तभी कुछ कहा जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details